आज चाहिये जेपी का प्रकाश.. : जनता कांग्रेस

डॉ. माहताब राय
जनता कांग्रेस प्रमुख
नईदिल्ली

जय प्रकाश नारायण जयंती पर पुण्यस्मरण

नईदिल्ली : गरीबी हटाओ , सिंहासन खाली करो कि जनता आती है जैसा जोशपूर्ण क्रांतिकारी वाक्य देकर सन 70 के दशक में तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ईमरजेंसी के खिलाफ क्रांति का बिगुल बजाने वाले महानायक जय प्रकाश नारायण की आज 119 वीं जयंती है जिन्हे नमन एवं श्रद्धांजली देते हुए जनता कांग्रेस प्रमुख डॉ माहताब राय ने आज नईदिल्ली कार्यालय से देश के युवाओं से जेपी के बताये पथ पर चलने उनके क्रांतिकारी स्वभाव का अनुसरण करने का आग्रह किया है ।
डॉ राय ने कहा की 1975 में ईमरजैंसी जैसी तानाशाही के बाद संपूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है जैसी जेपी की विचारधारा की लोकप्रियता ने जैसे इंदिरा जी को स्थानापन्न कर लोकतंत्र की ताकत दिखाई थी ठीक आज भी उसी तरह की संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है । भ्रष्टाचार और पक्षपात के इस दौर में जय प्रकाश नारायण जैसी विचारधारा ही इस देश के लोकतंत्र को बचा सकती है । इस अवसर पर डॉ. राय ने जयप्रकाश नारायण को जनता कांग्रेस की विचारधारा का आदर्श पुरुष बताते हुऐ उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।।

इंकलाब जिंदाबाद..
जेपी नारायण अमर रहें..

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief