मुझे कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है..…

कमलनाथ के बयान पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा…..मैं ऐसे संस्कारों में पला बढ़ा हूं वो जिस निक्कर की बात कर रहे हैं वह निक्कर पहनकर ही आरएसएस जो विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है उसके विचारों से ओतप्रोत होकर ही आज मैं यहां खड़ा हूं….. मैं कमलनाथ जी का सम्मान करता हूं….. वह 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं ….ज्यादा उम्र होने का ही प्रभाव है…कम से कम उनको यह तो लगने लगा है कि बीजेपी का नेतृत्व है जो मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने में ….यहां तक लाने में …नेतृत्व ने माना मैं इस काम के योग्य हूँ…. मुझे कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है..… कमलनाथ जी मुझे जानते हैं, नहीं जानते हैं, मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है …..मध्य प्रदेश के लोग और कार्यकर्ता जरूर मुझे पहचानते हैं …..क्योंकि हम दिन भर काम में लगे रहते हैं …..कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते हैं….कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply