
गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं है। जिन क्षेत्रों में खाद की कमी दर्शा कर कालाबाजारी कर के प्रयास किए जाएंगे , वहां ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कुछ इलाकों में खाद की कमी दिखाई दे रही है वहां पर शीघ्र ही खाद पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। रैक लेट पहुच रही है इसलिए वहां खाद् की कमी दिख रही है। इन इलाकों में भी जल्द ही खाद की कमी पूरी कर दी जाएगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने किसानों से भी आग्रह किया कि धैर्य रखें , खाद संबंधी में चिंता ना करें। किसानों को खाद संग्रहण करने की भी आवश्यकता नहीं है। शीघ्र ही खाद की रैक पहुंच रही है। किसान किसी के बहकावे में नही आये। प्रदेश में खाद पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसान सबसे पहले हैं। प्रदेश में किसान हितैषी शिवराज सरकार है। यहां किसानों को कोई तकलीफ नही होने दी जाएगी।
लगता है कमलनाथ अपने दिन भूल गए
खाद संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि शायद कमलनाथ अपने 15 महीने वाले कार्यकाल , खाद संकट को भूल गए। जब विधायक, सांसद लक्ष्मण सिंह खुद पर्ची काट रहे थे। आपके विधायक खाद संकट को लेकर धरने पर बैठे थे।