
बमनाला जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो. बमनाला में आज खंडवा लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह पूरनी ने सभा को संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में खरगोन लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे, विधायक झूमा सोलंकी माधव पटेल, बसंत चौहान, जिला कांग्रेस महामंत्री विनीत जायसवाल, पंढरी राठौड़, दादू सिंह चौहान, घनश्याम राठौर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शांतिलाल मुकाती, नकुल साल्वे, राजू साहू आदि उपस्थित थे.