विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम

बमनाला जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक ) के अंतर्गत आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री अजय प्रकाश मिश्र, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडलेश्वर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति भीकनगांव द्वारा ग्राम बमनाला के शासकीय हाई स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री फरहान कुरैशी न्यायिक मजिस्टेट द्वितीय श्रेणी द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर मोनू निंबालकर द्वारा किया गया।
फरहान कुरैशी न्यायिक मजिस्टेट द्वितीय श्रेणी द्वारा अपने उद्बोधन में संविधान के बारे में, पास्को एक्ट,बच्चों एवं बालिकाओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गई। स्कूल की बालिकाओं ने न्यायिक मजिस्टेट द्वितीय श्रेणी से कार्यकम में अर्चना वर्मा ने दहेज प्रथा पर प्रश्न पूछा और मनीषा बर्ड ने जज और वकील बनने का प्रश्न भी पूछा। अंत में कार्यक्रम का आभार मदन यादव प्रभारी प्रिंसिपल ने माना। कार्यक्रम के दौरान पैरालीगल वॉलिंटियर अर्पित जायसवाल, शिवराम खरते, चंद्रकांता जायसवाल, योगेंद्र प्रजापत सहित शिक्षक श्री जितेंद भावसार, रामदास सूर्या, पवन सिंह जमरे, स्नेहालत मल्होत्रा, निशा कुशवाह, भावना मोरे, राहुल फर्नांडिस, महेंद्र डोंगरे, रश्मि वर्मा उपस्थित रहे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply