पीएम के दौरे से पहले तेज हुई सियासत
Bhopal UPDATE MPCG/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से एक दिन पहले सियासत तेज हो गई है. बीजेपी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद से ही कांग्रेस पर हमलावर होती नजर आ रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर कर दिया है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और खासकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेई ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस और नवाब के भतीजे को लेकर तीखे हमले किए हैं.