देशभर के स्टेशनों तथा ट्रेनों में धोखाधड़ी/चोरी करने वाली गैंग थाना जीआरपी भोपाल की गिरफ्त में

भोपाल, 22 नवंबर 2021/ UPDATE MPCG. भोपाल क्षेत्रांतर्गत प्लेट फार्म चलित ट्रेनों, स्टेशनों पर यात्रियों के साथ हो रही धोखाधडी, लूट, चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल सुश्री प्रतिमा मैथ्यू के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री एन.के.रजक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी भोपाल को एक गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। इस गैंग के सदस्य एक्सप्रेस ट्रेनों, स्टेशन के प्लेटफार्मों पर सीधे-साधे यात्रियों के साथ धोखाधडी कर विश्वास में लेकर रूपये ऐठ कर भाग जाते थे।

      विदित हो कि घटना दिनांक चार नवंबर को फरियादी भगवान दास पिता भायू राम उम्र 39 साल निवासी ग्राम सिंगापुर विजतराई थाना मुंगेली जिला मुंगेली छत्तीसगढ़, भोपाल से बिलासपुर जाने के लिये रेलवे स्टेशन भोपाल पर आया था। रेलवे स्टेशन भोपाल पर उसे दो अज्ञात व्यक्ति मिले। दोनों अज्ञात व्यक्ति उससे बात-चीत करने लगे। उनमे से अज्ञात व्यक्ति बोला कि मेरे पास 50 हजार रूपये रखे होने के कारण मेरा फाईन लगा था तथा फरियादी से पूछताछ की तुम्हारे पास कितने रूपये है, तो उसने 23 हजार 500 रूपये रखे होना बताया, तभी एक बदमाश द्वारा कहा गया कि मुझे दे दो मै रशीद बनवाकर लाता हूँ नहीं तो ट्रेन मे फाईन लग जायेगा तो फरियादी ने 20 हजार रूपये उस व्यक्ति को दे दिये। वह व्यक्ति फरियादी को अपना बैग देकर वहा से चला गया तथा कुछ देर बाद दूसरा व्यक्ति भी वहा से चला गया जो वापिस नहीं आया।

      फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी भोपाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संजय शुक्ला पिता बुद्ध सेन शुक्ला उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरा पोस्ट खैरा अटरिया सिरमोर जिला रीवा मध्‍यप्रदेश तथा शुभम शुक्ला पिता बाबू लाल शुक्ला उम्र 21 साल निवासी गौशाला के पीछे नीलबड़ भोपाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिकनद्राबाद, बैंगलोर, यशवंतपुर, चैन्नई, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, बलसाड, बडोदरा, वापी, राजकोट में कुल 27 अपराध घटित करना बताया। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री दिनेश कुमार चौहान, सहायक उपनिरीक्षक श्री बी.जी. शुक्ला, आरक्षक श्री रानू अतुलकर, श्री अमित सक्सेना, श्री सचिन तथा आरक्षक श्री मनोज मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply