भीकनगांव क्षेत्र में किसान भाईयों की मृत्यु, कमल पटेल ने जताया दुःख

भोपाल। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने खरगोन जिले के भीकनगांव के पास मिर्च बेचने जा रहे बिलखेड़ ग्राम के किसान भाईयों की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन किसान भाईयों की मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया है।
updatempcg.com
श्री पटेल ने परमपिता से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों को संबल दे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।
मंत्री पटेल ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली, दुर्घटना में घायल एक युवक का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply