दैनिक जयहिन्द न्यूज़:
जनवरी 28, 2023, शनिवार
Bhopal UPDATE MPCG.COM
आज की अहम खबरें
- राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:30 बजे संबोधित करेंगे, कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे
- पीएम मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में शाम करीब 5:45 बजे वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में एक राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे
- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पंचगंगा नदी पर बास्केट ब्रिज और फ्लाईओवर के माध्यम से कोल्हापुर शहर के प्रवेश द्वार को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे
- भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप की हैदराबाद में पहली बैठक
- आरआईएनएल-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र पहले “आरआईएनएल एनवीआईपी-2023-राष्ट्रीय विक्रेता सहभागिता कार्यक्रम-2023” का विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में करेगा आयोजन
- बिहार भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दरभंगा में होगी
- इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) बेलगावी में 28 जनवरी से तीन दिनों के लिए हरे कृष्ण रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन करेगा
- भुवनेश्वर में खंडागिरी और उदयगिरि की जुड़वां पहाड़ियों पर शुरू होगा दस दिवसीय खंडगिरी मेला
updatempcg.com
- यूरेनस, जो केवल एक टेलीस्कोप के जरिए दिखाई देता है, आज चंद्रमा के पीछे छिप जाएगा और दुनिया के उत्तर में और एशिया के कुछ हिस्सों में लोगों को इसे देखने का मौका मिलेगा
- बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) वर्तमान प्रशासन की निंदा करने के लिए 28 जनवरी और 30 जनवरी से 1 फरवरी को ढाका में कई मार्च करेगी आयोजित
- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वां प्रारंभिक प्रवेश पत्र 2022 जारी करेगा
- दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 ट्राई-सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां मैच (रात), पूर्वी लंदन में रात 10:30 बजे होगा शुरू
- एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच वर्गीकरण मैच, राउरकेला में शाम 7 बजे होगा शुरू
- केरल राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप क्षेत्रीय खेल केंद्र, कोच्चि में होगा शुरू
- लाला लाजपत राय की जयंती
- डेटा गोपनीयता दिवस
[28/1, 8:32 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: चारधाम यात्रा 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट
चारधाम यात्रा 2023 का शंखनाद हो चुका है। चारोंधामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो रही हैं। गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 22 अप्रैल को खुल रहे हैं। साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने धामों के कपाट खुलने की तिथियों की आज घोषणा की। इस तरह इस बार 22 अप्रैल से चारोंधामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं। गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं।
[28/1, 8:32 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. वो यहां अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.
[28/1, 8:32 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: छत्तीसगढ़ के खबरें - आज से रायपुर में शुरू होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, 28-30 जनवरी तक तीन दिन का होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ी और शास्त्रीय नृत्य के संगम से बनेगा उत्सव का माहौल, छत्तीसगढ़ी पकवानों से महकेगी राजधानी
- रासुका को लेकर प्रदेश में सियासत गरम है. आज भी इसमें सियासी बयानों को दौर जारी रह सकता है.
[28/1, 8:32 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मध्य प्रदेश की खबरें - उज्जैन में देशभर के सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. दो दिवसीय आयोजन में देशभर के चयनित 250 से अधिक प्रख्यात सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स भाग लेंगे. इसका शुभारंभ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. कार्यक्रम कोठी रोड स्तिथ कीर्ति मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है.
- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा दौरे पर रहेंगे. सीएम दोपहर 12:30 बजे ग्रह ग्राम जैत पहुंचेंगे जहां जैत के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं नर्मदा जयंती के उपलक्ष में नर्मदा जी की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किदवई पहुंचेंगे एवं धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे. रात 8:00 बजे वो बुधनी नर्मदा घाट पहुंचेंगे और मां नर्मदा जयंती के आयोजनों में भाग लेंगे.
- मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह आज पत्रकारवार्ता करेंगे. इसमें वो सरकार को घेरने की नई रणनीति के बारे में बता सकते हैं. साथ ही कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर भी अपडेट सामने आएंगे.
- लैब टेक्नीशियन की हड़ताल जारी, हड़ताल का 16वां दिन आज, 13 जनवरी से 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है हड़ताल, लैब टेक्नीशियन्स ने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही आमरण अनशन करेंगे.
- चुनावी साल में कर्मचारियों को सरकार की तरफ से तोहफा, 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए आदेश जारी, जनवरी 2023 से लागू होगा आदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक हफ्ते पहले की थी घोषणा, एमपी में साढ़े सात लाख कर्मचारियों की मांग पूरी, अब बढ़कर DA केंद्र के समान 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा
[28/1, 8:32 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मौसम - मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के साथ ही सागर, दमोह, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, जबलपुर और रीवा जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. छत्तरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले शीतल दिन के लिए अलर्ट जारी.
- छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है. सरगुजा, कोरिया और पेंड्रा के साथ बिलासपुर में ठंड का असर बढ़ता हुआ दिखा है. इन जिलों के कई हिस्सो में बादल छाएं हुए है. इस कारण यहां बारिश की संभावना बनी हुई है.