UPDATE MPCG… आज सुबह की महत्वपूर्ण खबरें…. 4 फरवरी 2023

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में बजट के बाद हितधारकों से बातचीत करेंगी
  • भारी उद्योग मंत्रालय सुबह 10 बजे आईसीएटी-सेंटर-II, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर एम-11, एचएसआईआईडीसी, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में “टूवर्ड्स पंचामृत” (भारत को स्वच्छ गतिशीलता की ओर ले जाना) करेगा आयोजित
  • केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर रहेंगे उपस्थित
  • विदेश और संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन कोलंबो में श्रीलंका के 75वें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समारोह में भाग लेंगे
  • यात्रा के दौरान, राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आपसी हितों के मामलों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और श्रीलंका के विदेश मंत्री, एम. यू. एम. अली साबरी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे
  • राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भारतीय डायस्पोरा के प्रमुख सदस्यों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित करेंगे
  • झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘विजय संकल्प’ रैली में भाग लेंगे और इफको नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखेंगे
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर अपना पहला सरस मेला 2023 जम्मू के बाग-ए-बहू में 4 फरवरी से 14 फरवरी तक करेगा आयोजित
  • भाजपा पूरे भारत में 4 और 5 फरवरी को एक मेगा बजट लॉन्च करेगी ताकि यह पता चल सके कि उम्र, जाति, पंथ और पेशे से ऊपर उठकर हर नागरिक के लिए बजट का क्या मतलब है
  • हिमाचल प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ऊना में होगी शुरू
  • कला, साहित्य और संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी के सहयोग से 4 फरवरी से 1 मार्च तक महाकवि माघ महोत्सव का होगा आयोजन
  • दो दिवसीय चंडीगढ़ बाल साहित्य महोत्सव का सातवां संस्करण दीक्षांत ग्लोबल स्कूल, चंडीगढ़ में होगा शुरू
  • बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) मुंबई में 2023-24 के लिए अपना वित्तीय बजट पेश करेगा, यह 38 वर्षों में पहली बार होगा जब प्रशासकों के नियंत्रण में नगरसेवकों और नागरिक निकाय की समाप्त अवधि के साथ बजट पेश किया जाएगा
  • इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) 2023 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया जाएगा आयोजित
  • केरल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एसोसिएशन (ASGK) का दो दिवसीय, 14वां वार्षिक सम्मेलन (ASGKCON) तिरुवनंतपुरम में होगा शुरू
  • कवल टाइगर रिजर्व मनचेरियल के कोर एरिया में दो दिवसीय बर्ड वॉक होगा शुरू
  • असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा
  • विश्व कैंसर दिवस
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. वो आज कुछ बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं.
  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर रहने वाले हैं. पूर्व से इस दिन के लिए कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है.
    मध्य प्रदेश की खबरें
  • राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में युवा समागम आज, देशभर के युवा युवा समागम में होंगे शामिल, चुनावी साल में युवाओं को साधने पर शिवराज सरकार का फोकस
  • कल भिंड से विकास यात्रा की शुरूआत हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड जाएंगे. आज इस कार्यकम को लेकर तैयारी पूरी कर ली जाएगी.
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज छठवां दिन. प्रदेश के अलग-अलग शहरो में अलग-अलग खेलो का रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे
  • छत्तीसगढ़ की खबरें
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे का आज दूसरा दिन, आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी कुमारी शैलजा
  • अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं मेकाहारा नर्सों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन, 15 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगी नर्सें, राजधानी की सबसे बड़ी अस्पताल में मरीजों को हो रही समस्या.
    मौसम
  • बीते रोज 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. वहीं अभी भी कुछ इलाकों में कोल्ड डे की आशंका जताई जा रही है.
  • छत्तीसगढ़ में अभी कुछ जोरदार ठंड पड़ रही है. अब बादल लगभग पुरी तरह से छंट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

???????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल शनिवार 4 फ़रवरी 2023
9301111918 UPDATE MPCG/दैनिक जयहिंद न्यूज़
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल मिंटो हॉल में मध्य प्रदेश भारतीय पुलिस सेवा संघ वार्षिक सम्मेलन IPS सर्विस मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना मौजूद रहेंगे।
? 12:45 से पुलिस को आने वाली चुनौती और उपलब्धि पर बातचीत की जाएगी।
? 6 बजे पुलिस मैस में सांस्कृतिक कार्यक्रम
? 12 बजे परमार समाज धर्मशाला, दुर्गा मंदिर, साकेत नगर, एम्स अस्पताल के पास किसान मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश का तृतीय प्रादेशिक अधिवेशन
? 12.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चर्तुवेदी सीएम इंटर्न्स बूटकैंप, मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम (मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र) के संबंध पर पत्रकार वार्ता
? 12:30 बजे गांधी भवन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक की प्रेस वार्ता
? 1 बजे मानस भवन श्यामला हिल्स आप पार्टी का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम
? 1 बजे जम्बूरी मैदान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों का सम्मेलन
? 4 बजे पुलिस लाइन नेहरू नगर मैदान में यूथ इंटर्नशिप कार्यक्रम
? स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में आज से डेलनेट ऑनलाइन सर्विसेज और लाइब्रेरी का कैटलॉग हुआ ऑनलाइन की सुविधा शुरू
? विश्व कैंसर दिवस पर के उपलक्ष्य में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता एवं परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply