ट्रेन बंद रखने से क्या फायदा होगा मोदी जी..?
: जनता कांग्रेस

नई दिल्ली : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा द्वारा आज नई दिल्ली मुख्यालय से पीएमओ कार्यालय को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन किया गया है कि कोरोना से लड़ने के लिए निश्चित रूप से उन्होंने बहुत मेहनत की है ! लेकिन फिलहाल अब परिवर्तन की आवश्यकता है ताकि आम जनमानस अपनी दिनचर्या को अपने हिसाब से आत्मनिर्भरता के साथ जी सके ! जिसके लिए आवश्यक है कि सबसे पहले आवागमन के साधन सुगम किये जाये ! भारतीय रेल को पुनः पूर्ण स्तर पर प्रारंभ कर दिया जाए । यदि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी यह समझ रहे हैं कि रेल बंद रखने से कोई फर्क पड़ने वाला है तो यह शायद उनकी और उनके सलाहकार मंडल की गलतफहमी है । क्योंकि आवागमन तो सुचारू है बसें , टैक्सिया चल रही हैं सड़कों पर गाड़ियां चल रही है लोगों ने आवागमन का दूसरा विकल्प ढूंढ लिया है । लेकिन यह सब विकल्प परेशानी बने हुए हैं आम जनमानस आम जनता के लिए जो हर तरह से पीड़ित होकर यात्राएं कर रही है जो सर्वविदित है । मोदी जी आपसे भारत की जनता यही आवाहन कर रही है कि शीघ्रता से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए भारतीय रेल सेवा को प्रारंभ करें ! साथ में रात्रिकालीन कर्फ्यू भी समाप्त घोषित किया जाए ताकि जनता अपने रोजगार एवं दिनचर्या के कार्यों को ठीक तरह से कर सकें । यह बात सत्य है मोदी जी की हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालना है लेकिन इस आदत को डालने के लिए बंदिशों में रहने की आवश्यकता नहीं आशा है । आपने भी और आपके सलाहकारों ने भी अब तक यह अध्ययन कर लिया होगा कि किसी भी प्रकार की बंदिश से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है इस कोरोना महामारी पर । फर्क पड़ना है तो सिर्फ जागरूकता से एक दूसरे की सहायता से और समभाव के साथ जनता के प्रति पूर्णतया समर्पित होकर कार्य करने की भावना से ! आशा है आप तुरंत निर्णय लेंगे !

पत्र को संबोधित करते हुए जनता कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि फिलहाल वक्त आत्मनिर्भरता के साथ जीने का है जिसके लिए आवश्यक है जनता को मजबूत किया जाना और मजबूती आजादी से आ सकती है बंदिशों से नहीं ! ट्रेन खड़ी होकर खराब हो रही है स्टाफ घर बैठा हुआ है यात्रीगण परेशान हो रहे हैं यह कैसा संघर्ष है ? आम जनता समझना चाहती है आपसे किसके पीछे क्या राज है ? यदि कोई विशेष प्रयोजन नहीं है तो कृपया जनता के भले का कार्य करें उन पर बंदिशें ना लगाएं !
पूरे भारत देश में ट्रेन एक साथ तत्काल चालू की जाए आवागमन के साधन सुगमता से उपलब्ध हो शीघ्र आदेश जारी करें प्रधानमंत्री महोदय !

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief