Bhopal/UPDATE.मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए फसलों के नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उसे कोई सहायता नहीं दिये जाने और इस गंभीर मामले में भाजपा सांसदों की शर्मनाक चुप्पी को लेकर कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकार-वार्ताएं आयोजित कर पूरे मामले की सच्चाई से जनता को अवगत कराएगी और साथ ही केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीति के विरुद्ध प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी जिला कलेक्टरों को सौंपेगी।
अपने बयान में उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि उपरोक्त संदर्भ में 3 नवम्बर को मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व शहर/जिला अध्यक्ष, पत्रकार-वार्ताओं के माध्यम से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के भेदभाव-पूर्ण रवैये और विद्वेषपूर्ण नीति की पोल खोलेंगे। इसी कड़ी में 4 नवम्बर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजन प्रदर्शन करने के साथ ही, इस मुद्दे से संबंधित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपेंगे। updatempcg.com/Bhopal
You must be logged in to post a comment.