भाजपा नेता किसी भ्रम में न रहें, यह कमलनाथ की सरकार है, केवल हथियार ही नहीं, बल्ले का प्रयोग करने वालों को भी तुरंत भेज रही है सलाखों के पीछे : शोभा ओझा

-कमलनाथ सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई कटौती से, जनता को मिली राहत बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा

-बिजली बिलों को लेकर दिया गया आकाश विजयवर्गीय का बयान बचकाना और निंदनीय

भोपाल UPDATE. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान कहा कि इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-3 के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का यह कहना कि “बिजली के बिल माफ करे सरकार, नहीं तो सभी जानते हैं कि हम खाली हाथ नहीं चलते हैं”, बेहद बचकाना और एक अपरिपक्व नेता के द्वारा दिया गया बयान है, पिछले 15 वर्षों के जंगलराज और सत्ता की लूट की खुमारी में भाजपा के बड़े नेता और उनके द्वारा “अनुकंपा नियुक्ति” पर लगाए गए लोग बार-बार यह भूल जाते हैं कि प्रदेश में अब शिवराज का जंगलराज नहीं, कमलनाथ की सरकार है, जो न केवल बड़े-बड़े अपराधियों और माफियाओं को सजा दे रही है, बल्कि छोटे मोटे “बल्लामारों” को भी तुरंत जेल की हवा खिला रही है। बेहतर होगा कि कमलनाथ सरकार के युग में छोटे-बड़े सभी अपराधी, अपनी हद में रहें, या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

आज जारी अपने बयान में आकाश विजयवर्गीय के बयान पर उक्त तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि बिजली बिलों के मामले में, आकाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ की पोल, कांग्रेस ने, कई भाजपा नेताओं के ही बिलों को सार्वजनिक कर, पूरी तरह से खोल दी है, और कमलनाथ सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई इस ऐतिहासिक कटौती से, जब प्रदेश के आम आदमी और किसानों ने वर्षों के बाद राहत की सांस ली है, तब भाजपा के नेता यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वे जनता के बीच कमलनाथ सरकार को कैसे बदनाम करें, इसलिए वे तरह-तरह के प्रपंच रचते हुए ऊलजलूल बयानों के माध्यम से मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की जनहितैषी और राहतकारी नीतियों के विरुद्ध भाजपा के नेता यदि आगे भी ऐसे ही झूठा और अनर्गल प्रचार करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब भाजपा नेताओं को जगह-जगह जनता के आक्रोश का सामना करना होगा, भाजपा के नेता यह भी समझ लें कि कांग्रेस-युग में उद्दंडता और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है, जो भी “छोटा” या बड़ा, कानून तोड़ने की जुर्रत करेगा, बल्ले या हथियारों का प्रयोग करेगा, तुरंत सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief