आरोपों से सीएम की छवि हुई धूमिल, जांच कराए सरकार : राकेश शर्मा

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा

ने तंज कसा है कि मध्यप्रदेश में यह सिद्ध हो गया है कि तीन कांग्रेस है एक, दिग्विजय सिंह दूसरी, ज्योतिराज सिंधिया तीसरी, कमलनाथ कांग्रेस। आजकल मीडिया की रोज एक नई सुर्खियां बनती खबरें इसकी पुष्टि करती है प्रदेश की जनता और आम कांग्रेसी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधायक और मंत्रियों के रेट अधिकारी खुलेआम बता रहे हैं। सत्ता दल से जुड़े हुए विधायक अपने मंत्रियों पर बिना लेन-देन करे कोई काम नहीं करने की बात कर रहे हैं। मंत्री खुलकर बढ़ते अवैध खनन और उसमें सहभागी अधिकारियों के दाम बता रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही मंत्री का पुतला जला रहे हैं और कांग्रेस के वह नेता, जो मीडिया से जुड़े हैं, वह इसे कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र बता रहे हैं और इसमें भाजपा की साजिश बता रहे हैं। निर्दलीय विधायक अपने आपको और अपने भविष्य को असुरक्षित बता रहे हैं। शिक्षक दिवस के दिन हजारों अतिथि शिक्षक पानी में भीगते हुए अपनी मांगों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद दिग्विजय सिंह जी उनके पक्ष में ट्वीट कर कमलनाथ जी को अपना वादा याद करा रहे हैं। कोई कांग्रेस का वरिष्ठ नेता अपने मंत्री को भाजपा का एजेंट कह रहा है। कोई कांग्रेस का वरिष्ठ विधायक मंत्री को कौवा कह रहा है। भानुमति का कुनबा इतनी जल्दी बिखराव की ओर बढ़ जाएगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए, किसान कर्ज माफी के लिए, सड़कें मरम्मत के लिए, बेरोजगार नौकरी के लिए, बच्चियां-बच्चे अपनी सुरक्षा के लिए, महिलाएं और बेटियां अपनी इज्जत बचाने के लिए सरकार की तरफ देख रहे हैं। 9 माह पूर्व जो वादे, बोल वचन कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता को दिए थे, उनकी बात अब ना मंत्री ना मुख्यमंत्री और ना सरकार कर रही है। इस छालावे में पड़कर जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है। उसके आंसुओं को पूछने वाला दूर-दूर तक कोई इस सरकार में नजर नहीं आ रहा। जिस तरह के आरोप मंत्री अपनी सरकार पर लगा रहे हैं उसकी निष्पक्ष जांच सरकार को करवाना चाहिए। अगर अपने लोगों की जांच कराने में सरकार असमर्थ समझ रही हो तो केंद्र से मदद मांगकर इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच कराना चाहिए। इस सब प्रकरण से मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि धूमिल हो रही है। उन्हें आगे बढ़कर पूरे आरोपों की जांच तुरंत करवाना चाहिए, ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief