जन भावनाओं की कदर करती है कमलनाथ सरकार : भूपेंद्र गुप्ता

भोपाल updatempcg.com
दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता

ने एक बयान में शासकीय कर्मचारियों को दीवाली से 5 दिन पूर्व वेतन देने के फैसले के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास वित्तीय संसाधन सीमित होने के बावजूद कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के पक्ष में यह संवेदनशील फैसला लिया है कमलनाथ जी की सरकार यह जानती है कि त्यौहारों के मौसम पर अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है त्योहारों की खरीदी एवं उसको मनाने के उत्साह में कमी ना आए इसलिए उन्होंने 5 दिन पूर्व ही वेतन देने की घोषणा कर दी। यह मुख्यमंत्री जी की अति संवेदनशीलता और जनकल्याण की भावना का प्रतीक है।
भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसी तरह किसानों को भी दीवाली के उपहार में उन्होंने नये अस्थायी बिजली कनेक्शन पर लगने वाला शुल्क भी आधा कर दिया है। किसानों के हित में निरंतर फैसले लेने वाली सरकार के रूप में कमलनाथ सरकार देश में सबसे तेज फैसले ले रही है। मप्र में कृषि क्षेत्र में आने वाला निवेश किसान को ताकत देगा, मटर, मिर्ची, आलू, लहसुन,प्याज,अदरख के डी-हाईड्रेशन के उद्योग से नयी किसान क्रांति आने की गुप्ता ने संभावना जताई है। UpdateMpCg/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief