गौहरगंज, UPDATE
आबकारी विभाग पूजा चंद्रन द्वारा नियमित अवैध शराब बेचने वालों पर करवाई का सिलसिला जारी है।
सोमवार को अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष् अभियान के तहत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशन में दीपम् रायचुरा सहायक आयुक्त आबकारी रायसेन के मार्गदर्शन में व मंडल प्रभारी औबेदुल्लागंज, विनोद सल्लाम, स.जि.आबकारी अधिकारी व जिला उड़नदस्ता प्रभारी के नेतृत्व मे वृत प्रभारी पूजा चंद्रन वर्मा तहसील गौहरगंज स्थित् ग्राम बिरान पिपरिया रहवसी पारो बाई पत्नी जस्वंत राय सिख, उम्र 35 वर्ष के रहवासी मकान से कुल 57 ब. ली अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुआ।
अरोपी के विरूध म.प्र आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। आबकारी दल में शरद मिश्रा, विवेक सक्सेना, संतोष बांगड़े, संदीप दिवेदी, शैलेन्द्र भील, मुकेश एवं आरक्षक माजिद खान, ममता, संतोष व मनोज का योगदान सराहनीय रहा है। updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.