–मानस भवन में किया जाएगा वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान
भोपाल, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मप्र मीना समाज सेवा संगठन का 40वां स्थापना दिवस 22 अक्टूबर मंगलवार को राजधानी में धूमधाम से मनाया जाएगा। संगठन की गुरुवार को शास्त्री नगर भारत माता चौराहा स्थित शिवशक्ति मंदिर परिसर में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना ने की, जबकि संगठन के संरक्षक एवं छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश पीडी मारण तथा संरक्षक एवं आपका संगठन आपका द्वार अभियान के प्रभारी वीरभानसिंह मीना विशेष तौर पर मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री मीना ने बताया कि गत 2 अक्टूबर को प्रदेशभर में शुरू किया गया आपका संगठन आपके द्वार और जनगणना अभियान अभी जारी रहेगा । प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंंने बताया कि संगठन की स्थापना 22 अक्टूबर 1980 को हुई थी। संगठन की स्थापना के 39 साल पूरे हो गए हैं और यह 40वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता लीलेन्द्रसिंह मारण ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22अक्टूबर को सुबह 11 बजे से पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष हरगोविन्द मारण, प्रदेश प्रचार मंत्री भैयालाल मारण, प्रदेश मंत्री अशोक मीना, भोपाल जिला अध्यक्ष हरभजन मीना सहित वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण मीना, चम्पालाल मीना, अजबसिंह पटेल, बागमल मीना, विमल सिंह मारण, नाथूराम पटेल, अशोक मीना चांदपुर, कैलाश मीना कलाखेड़ी, पूर्व जनपद रामगोपाल मारण, शिवप्रसाद मारण, झनकसिंह मीना, युवा जिला उपाध्यक्ष अजय मारण, गुलशन मीना, फूलसिंह राव, गुलशन मीना आदि ने भी अपने सुझाव दिये। UPDATEMPCG/Bhopal
You must be logged in to post a comment.