जरूरतमंदों की जिन्दगी में जलाएं खुशियों के दीप, ताकि अच्छे से मना सकें त्योहार

-सार्थक दीपावली के लिए सिन्धु सेना ने 600 बेटियों को कपड़े, फटाके का किया वितरण

भोपाल updatempcg.com
दैनिक जयहिन्द न्यूज़।दिवाली का त्योहार सबके लिए खुशियां लेकर आता है। हर कोई इसके लिए खास तरीके से तैयारी करता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इन खुशियों से दूर हो जाते हैं। ऐसे में सिन्धु सेना संस्था के लोग उनकी जिंदगी में रोशनी लाने का काम कर रहे हैं। सिन्धु सेना द्वारा हर साल सार्थक दीपावली को लेकर जरूरतमंदों को कपड़े, फटाके, मिठाईयां दी जाती है। इस साल भी भोपाल ईदगाह हिल्स सिंधी कम्युनिटी हॉल पर दीपावली पर्व के अवसर पर एक सार्थक दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 600 से ज्यादा जरूरतमंद बेटियों को अच्छे किस्म के नये कपड़े, फटाके, दीपक सहित पूजन की सामग्री और मिठाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।
महापौर आलोक शर्मा ने कहा। कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में सभी से कहा है कि इस बार दिवाली बेटियों के साथ मनाएं उनकी बात को आगे बढ़ाकर आज सिन्धु सेना ने जो यह कार्य किया है वो प्रशंसनीय एंव वास्तव में सिन्धु सेना ने यहाँ जरूरतमंद बेटियों को उपहार देकर सार्थक दीपावली मनाई है ।

सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि संस्था की पहल है कि दीपावली पर्व उन सबके जीवन में भी खुशियां लेकर आए जो इसे मनाने से दूर होते जा रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण वे त्योहारों को सही से नहीं मना पाते हैं इसलिए सिन्धु सेना द्वारा हर साल जरूरतमंदों को फटाके, उनके उपयोग में आ सके ऐसे कपड़े, मिठाईयां दी जाती है। उन्होंने कहा कि चीनी सामग्री का संस्था द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर दर्शन कुकरेजा, अनिल ठारवानी, विशाल मनवानी, भगवानदास मेघानी, दिलीप लोकवानी सहित बड़ी संख्या में सिन्धु सेना के साथी उपस्थित थे।UpdateMpCg/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief