शादी के निमंत्रण में ई कार्ड शुरू करने देशभर के सामाजिक संगठनों और पंचायतो को ई-पत्र लिखेंगे केसवानी

० तर्क यह कि इससे पेड़, पैसा, ईंधन और समय बचेगा

भोपाल UPDATE/ शादी समारोह में लोगों को निमंत्रण देने के लिए उपयोग किए जाने वाले कार्ड की जगह ई कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक कार्ड को शुरू करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी जल्द ही भोपाल के समस्त समाज,के अध्यक्षो को खत लिखेंगे। केसवानी के अनुसार समाज में शादी के दौरान महंगे-महंगे वेडिंग कार्ड बनवाना जैसे फैशन बन गया हो। कई बार तो एक कार्ड की कीमत 300 से 700 रुपए तक पहुंचती है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इससे भी तीन से चार गुना महंगे शादी कार्ड अपने बच्चों की शादी में बनवाते हैं।

शादी का बात बेकार हो जाते हैं कार्ड

इन कार्ड को बांटने के दौरान ईंधन की खपत होती है, जिससे प्रदूषण होता है। वहीं कार्ड को बनवाने में कागज उपयोग होता है। जिसका निर्माण पेड़ों को काटकर किया जाता है। सबसे खास बात कार्ड को बांटने के दौरान जो समय बर्बाद होता है। उसका उपयोग कई अन्य जरूरी कार्य करने में किया जा सकता है। शादी होने के बाद इस कार्ड का भी कोई महत्व नहीं रह जाता है। अर्थात निमंत्रण पत्रिकाओं को बांटने में पेड़, पैसा और समय तीनों की बर्बादी है। इसलिए इनकी जगह पर ई कार्ड को शुरू करने के लिए वे पंचायतो को खत लिखेंगे कुछ समय तक ईदगाह निवासियों द्वारा प्रायोगिक रूप से इस मुहिम का प्रयोग किया जाएगा। सबसे पहले इस मुहिम में ई-पत्र के माध्यम से उन पंचायतों को इ पत्र भेजा जाएगा जिनके ईमेल आईडी या उनके व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध रहेंगे और यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसके बाद देश भर की अन्य पंचायतों के पास भेजा जाएगा। ताकि शहर भर में रह रहे समस्त समाजो के लोगों को इस मुहिम की जानकारी दी जा सके। UpdateMpCg/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief