राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में अर्पित चौहान ने मारी बाजी, स्पीड रिले में रजत पदक प्राप्त कर किया प्रदेश का नाम रोशन

बमनाला पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

• मुकेश जायसवाल
बमनाला UPDATE/ ब्यूरो दैनिक जयहिन्द न्यूज़/भोपाल।

65वी राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता 1 नवम्बर से 4 नवम्बर 2019 तक उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में सम्पन्न हुई, जिसमें शा.उ.मा. विद्यालय बमनाला के छात्र अर्पित पिता नरेंद्र चौहान ने जनजातीय कार्यविभाग की ओर से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक वर्ग 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में स्पीड रिले में रजत पदक प्राप्त कर ग्राम बमनाला जिला खरगोन के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया। बमनाला पहुंचने पर बालक का स्थानीय बस स्टैंड पर पुष्पहारों की वर्षा कर ढोल तासे के साथ स्वागत किया गया। स्थानीय बस स्टैंड से श्रीराम मंदिर एवं श्रीकृष्ण मंदिर तक ले जाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके पश्चात बच्चें को विद्यालयीन बालक-बालिकाओ ने घर तक पहुँचाया। इस अवसर पर बालक का स्वागत नगर पत्रकार संघ के देवेंद्र गुप्ता , जितेंद्र सेन , कमलेश जायसवाल , कालू सिंह चौहान आदि ने किया, साथ ही बालक को बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। UpdateMpCg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief