दिग्गजों के साथ ये नेता भी राज्यसभा की रेस में शामिल

भोपाल UPDATEMPCG/ भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में राज्यसभा सीटों को लेकर मंथन प्रारंभ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा की चर्चा के बाद बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच भी लंबी मंत्रणा हुई. प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता अब दिल्ली में डेरा डालेंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद राज्यसभा उम्मीदवारों के बारे में फैसला होगा. राजसभा के लिए प्रारंभिक रूप से इन नामों पर बीजेपी में चर्चा हो रही है. कैलाश विजयवर्गीय, उमा भारती, प्रभात झा, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे, आरएसएस खेमे से अरविंद कोठेकर, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, बीजेपी के कद्दावर नेता विजेश लुणावत और दीपक विजयवर्गीय के नाम प्रमुख दावेदारों में उभर कर सामने आए हैं. इनपुट दैनिक जयहिंद न्यूज़ भोपाल

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief