

खरगोन UPDATE MPCG. सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा खरगोन के नेतृत्व में समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रार्जुन जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मनोरथी मन्नालाल जायसवाल द्वारा महाआरती कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में , वरिष्ठ समाजसेवी नन्दकिशोर जी जायसवाल, मन्नालाल जायसवाल, राजेश जायसवाल बड़वाह ,रामेश्वर जायसवाल, मोहन जायसवाल , दिनेश जी जायसवाल, राजेश जायसवाल, भीकनगांव, बबिता जी गौर, तरुणा जायसवाल, डॉ एससी जायसवाल , सन्तोष जायसवाल मेंनगॉव बतौर अथिति उपस्थति रहे . कार्यक्रम का संचालन रवि जायसवाल ने किया. इस कार्यक्रम में जगदीश जायसवाल, विमल जायसवाल, सतीश जायसवाल, रोहित जायसवाल, आकाश जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, संजय जायसवाल, सन्दीप जायसवाल, कन्हैयालाल जायसवाल , का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे । इधर, बमनाला में भी भगवान सहस्त्रार्जुन जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर सजातीय बंधुओं ने भगवान सहस्त्रार्जुन जी की पूजा अर्चना कर आराधना की.